Wednesday, July 29, 2009

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

When you are going through immense pressure, You feel like reading motivating poem and poem of this cadre(patriotic) can take u too other level all together. though have read it so many times in pieces, I believe that its 1st time that I am reading full original version. Originally written by Ram Prasad Bismil, one of the famous Indian freedom fighter, but this poem (turned song) has various versions but here I am pasting the original one from Bismil ji..

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू--क़ातिल में है

( वतन,) करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
शहीद--मुल्क--मिल्लत, मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा ग़ैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वक़्त आने पर बता देंगे तुझे, आसमान,
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है
खेँच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा--क़ातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर.
ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्क़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ, जिन में है जूनून, कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से.
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से ही थे निकले बाँधकर सर पर कफ़न,
जाँ हथेली पर लिए लो बढ चले हैं ये कदम.
ज़िंदगी तो अपनी मॆहमाँ मौत की महफ़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

यूँ खड़ा मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना--शहादत भी किसी के दिल में है?
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको आज.
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमे हो ख़ून--जुनून
क्या लड़े तूफ़ान से जो कश्ती--साहिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू--क़ातिल में है

Wednesday, July 22, 2009

Tere Khushboo Mein Basey Khat

I believe every love story is same .. that is why lyricist are able to write something which is just so close to you, and to which u can relate too.. and if ur listening that in voice of Jagjit Singh.. trust me its a bad day for you...simply the bad day

Tere Khushboo Mein Basey Khat, Main Jalata Kaise
Pyaar Mein Doobe Huve Khat, Main Jalata Kaise
Tere Haathon Se Likhe Khat, Main Jalata Kaise

Jinko Duniya Ki Nigahon Se Chhupaye Rakha
Jinko Ek Umr Kaleje Se Lagaye Rakha
Deen Jinko, Jinhe Imaan Banaye Rakha
Tere Khuhboo Mein Basey Khat, Main Jalata Kaise

Jinka Har Lafz Mujhe Yaad Paani Ki Tarha
Yaad They Mujhko Jo Paighaam E Zubaani Ki Tarha
Mujhko Pyaare They Jo Anmol Nishaani Ki Tarha

Tere Khushboo Mein Basey Khat, Main Jalata Kaise

Toone Duniya Ki Nigahon Se Jo Bachkar Likhe
Saal Ha Saal, Mere Naam Barabar Likhe
Kabhi Din Mein Toh Kabhi Raat Ko Uthkar Likhe

Tere Khushboo Mein Basey Khat Main Jalata Kaise
Pyaar Mein Doobe Huve Khat, Main Jalata Kaise
Tere Haathon Se Likhe Khat, Main Jalata Kaise

Tere Khat Aaj Main Ganga Mein Baha Aaya Hoon
Aag Behte Huve Paani Mein Lagaa Aaya Hoon



Friday, July 17, 2009

Dil mera churaya kyun

Mistake of the day : watching Akele Hum Akele tum

Gloomy after that....


Why did you break my heart?
Why did we
fall in love?
Why did you go away, away, away, away?
(Dil mera churaaya kyoon
Jab yeh dil todna hi tha
Humse dil lagaaya kyoon
Humse munh modna hi tha) - 2
Why did you break my heart?
Why did we
fall in love?
Why did you go away, away, away, away?

Ho, dil ko dhadakna tune sikhaaya
Dil ko tadapna tune sikhaaya
Aankhon mein aansu chhupe the kahin
Inko chhalakna tune sikhaaya
Seene mein basaaya kyoon
Dil se jab khelna hi tha
Humse dil lagaaya kyoon
Humse munh modna hi tha
Dil mera churaaya kyoon
Why did you break my heart?
Why did we
fall in love?
Why did you go away, away, away, away?

Ho, milti thi nazrein jab bhi nazar se
Uthte the shole jaise jigar se
Saanson se nikla jaise dhuaan sa
Banta tha mujhse jeete na marte
Aag kyoon lagaayi jab
Bujhaaye dil chhodna hi tha
Humse dil lagaaya kyoon
Humse munh modna hi tha
Dil mera churaaya kyoon
Jab yeh dil todna hi tha
Humse dil lagaaya kyoon
Humse munh modna hi tha
Why did you break my heart?
Why did we
fall in love?
Why did you go away, away, away, away?

Youtube Link : http://www.youtube.com/watch?v=_eFKZueuQaw

Tuesday, July 7, 2009

चालीसवाँ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार महोत्सव

I have grown up reading and listening to Ashok chakradhar, so no wonder he is my fav poet and inspiration too in my writings. This is the first poem of his I am uploading here, hope fully u ll like. This is one of the only few poem that was published not in his book but in Kaka Hathrasi's kavita sangrah " Khilkhilahat ". we don get to read him a lot these days hope you find it good .

पिछले दिनों
चालीसवाँ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार महोत्सव मनाया गया।
सभी सरकारी संस्थानों को बुलाया गया।
भेजी गई सभी को निमंत्रण-पत्रावली
साथ मे प्रतियोगिता की नियमावली।
लिखा था-
प्रिय भ्रष्टोदय,
आप तो जानते हैं
भ्रष्टाचार हमारे देश की
पावन-पवित्र सांस्कृतिक विरासत है
हमारी जीवन-पद्धति है
हमारी मजबूरी है, हमारी आदत है।
आप अपने विभागीय भ्रष्टाचार का
सर्वोत्कृष्ट नमूना दिखाइए
और उपाधियाँ तथा पदक-पुरस्कार पाइए।
व्यक्तिगत उपाधियाँ हैं-
भ्रष्टशिरोमणि, भ्रष्टविभूषण
भ्रष्टभूषण और भ्रष्टरत्न
और यदि सफल हुए आपके विभागीय प्रयत्न
तो कोई भी पदक, जैसे-
स्वर्ण गिद्ध, रजत बगुला
या कांस्य कउआ दिया जाएगा।
सांत्वना पुरस्कार में
प्रमाण-पत्र और
भ्रष्टाचार प्रतीक पेय ह्वस्की का
एक-एक पउवा दिया जाएगा।
प्रविष्टियाँ भरिए
और न्यूनतम योग्यताएँ पूरी करते हों तो
प्रदर्शन अथवा प्रतियोगिता खंड में स्थान चुनिए।
कुछ तुले, कुछ अनतुले भ्रष्टाचारी
कुछ कुख्यात निलंबित अधिकारी
जूरी के सदस्य बनाए गए,
मोटी रकम देकर बुलाए गए।
मुर्ग तंदूरी, शराब अंगूरी
और विलास की सारी चीज़ें जरूरी
जुटाई गईं
और निर्णायक मंडल
यानी कि जूरी को दिलाई गईं।
एक हाथ से मुर्गे की टाँग चबाते हुए
और दूसरे से चाबी का छल्ला घुमाते हुए
जूरी का एक सदस्य बोला-
‘मिस्टर भोला !
यू नो
हम ऐसे करेंगे या वैसे करेंगे
बट बाइ द वे
भ्रष्टाचार नापने का पैमाना क्या है
हम फ़ैसला कैसे करेंगे ?

मिस्टर भोला ने सिर हिलाया
और हाथों को घूरते हुए फरमाया-
‘चाबी के छल्ले को टेंट में रखिए
और मुर्गे की टाँग को प्लेट में रखिए
फिर सुनिए मिस्टर मुरारका
भ्रष्टाचार होता है चार प्रकार का।
पहला-नज़राना !
यानी नज़र करना, लुभाना
यह काम होने से पहले दिया जाने वाला ऑफर है
और पूरी तरह से
देनेवाले की श्रद्धा और इच्छा पर निर्भर है।
दूसरा-शुकराना!
इसके बारे में क्या बताना !
यह काम होने के बाद बतौर शुक्रिया दिया जाता है
लेने वाले को
आकस्मिक प्राप्ति के कारण बड़ा मजा आता है।
तीसरा-हकराना, यानी हक जताना
-हक बनता है जनाब
बँधा-बँधाया हिसाब
आपसी सैटिलमेंट
कहीं दस परसेंट, कहीं पंद्रह परसेंट
कहीं बीस परसेंट ! पेमेंट से पहले पेमेंट।
चौथा जबराना।
यानी जबर्दस्ती पाना
यह देनेवाले की नहीं
लेनेवाले की
इच्छा, क्षमता और शक्ति पर डिपेंड करता है
मना करने वाला मरता है।
इसमें लेनेवाले के पास पूरा अधिकार है
दुत्कार है, फुंकार है, फटकार है।
दूसरी ओर न चीत्कार, न हाहाकार
केवल मौन स्वीकार होता है
देने वाला अकेले में रोता है।
तो यही भ्रष्टाचार का सर्वोत्कृष्ट प्रकार है
जो भ्रष्टाचारी इसे न कर पाए उसे धिक्कार है।
नजराना का एक पाइंट
शुकराना के दो, हकराना के तीन
और जबराना के चार
हम भ्रष्टाचार को अंक देंगे इस प्रकार।’

रात्रि का समय
जब बारह पर आ गई सुई
तो प्रतियोगिता शुरू हुई।
सर्वप्रथम जंगल विभाग आया
जंगल अधिकारी ने बताया-

‘इस प्रतियोगिता के
सारे फर्नीचर के लिए
चार हजार चार सौ बीस पेड़ कटवाए जा चुके हैं
और एक-एक डबल बैड, एक-एक सोफा-सैट
जूरी के हर सदस्य के घर, पहले ही भिजवाए जा चुके हैं
हमारी ओर से भ्रष्टाचार का यही नमूना है,
आप सुबह जब जंगल जाएँगे
तो स्वयं देखेंगे
जंगल का एक हिस्सा अब बिलकुल सूना है।’

अगला प्रतियोगी पी.डब्लू.डी. का
उसने बताया अपना तरीका-

‘हम लैंड-फिलिंग या अर्थ-फिलिंग करते हैं।
यानी ज़मीन के निचले हिस्सों को
ऊँचा करने के लिए मिट्टी भरते हैं।
हर बरसात में मिट्टी बह जाती है,
और समस्या वहीं-की-वहीं रह जाती है।
जिस टीले से हम मिट्टी लाते हैं
या कागजों पर लाया जाना दिखाते हैं
यदि सचमुच हमने उतनी मिट्टी को डलवाया होता
तो आपने उस टीले की जगह पृथ्वी में
अमरीका तक का आरपार गड्ढा पाया होता।
लेकिन टीला ज्यों-का-त्यों खड़ा है।
उतना ही ऊँचा, उतना ही बड़ा है
मिट्टी डली भी और नहीं भी
ऐसा नमूना नहीं देखा होगा कहीं भी।’

क्यू तोड़कर अचानक
अंदर घुस आए एक अध्यापक-

‘हुजूर
मुझे आने नहीं दे रहे थे
शिक्षा का भ्रष्टाचार बताने नहीं दे रहे थे
प्रभो !’

एक जूरी मेंबर बोला-‘चुप रहो

चार ट्यूशन क्या कर लिए
कि भ्रष्टाचारी समझने लगे
प्रतियोगिता में शरीक होने का दम भरने लगे !
तुम क्वालिफाई ही नहीं करते
बाहर जाओ-
नेक्स्ट, अगले को बुलाओ।’

अब आया पुलिस का एक दरोगा बोला-

‘हम न हों तो भ्रष्टाचार कहाँ होगा ?
जिसे चाहें पकड़ लेते हैं, जिसे चाहें रगड़ देते हैं
हथकड़ी नहीं डलवानी दो हज़ार ला,
जूते भी नहीं खाने दो हज़ार ला,
पकड़वाने के पैसे, छुड़वाने के पैसे
ऐसे भी पैसे, वैसे भी पैसे
बिना पैसे हम हिलें कैसे ?
जमानत, तफ़्तीश, इनवेस्टीगेशन
इनक्वायरी, तलाशी या ऐसी सिचुएशन
अपनी तो चाँदी है,
क्योंकि स्थितियाँ बाँदी हैं
डंके का ज़ोर हैं
हम अपराध मिटाते नहीं हैं
अपराधों की फ़सल की देखभाल करते हैं
वर्दी और डंडे से कमाल करते हैं।’

फिर आए क्रमश:
एक्साइज वाले, इनकम टैक्स वाले,
स्लमवाले, कस्टमवाले,
डी.डी.ए.वाले
टी.ए.डी.ए.वाले
रेलवाले, खेलवाले
हैल्थवाले, वैल्थवाले,
रक्षावाले, शिक्षावाले,
कृषिवाले, खाद्यवाले,
ट्रांसपोर्टवाले, एअरपोर्टवाले
सभी ने बताए अपने-अपने घोटाले।

प्रतियोगिता पूरी हुई
तो जूरी के एक सदस्य ने कहा-

‘देखो भाई,
स्वर्ण गिद्ध तो पुलिस विभाग को जा रहा है
रजत बगुले के लिए
पी.डब्लू.डी
डी.डी.ए.के बराबर आ रहा है
और ऐसा लगता है हमको
काँस्य कउआ मिलेगा एक्साइज या कस्टम को।’

निर्णय-प्रक्रिया चल ही रही थी कि
अचानक मेज फोड़कर
धुएँ के बादल अपने चारों ओर छोड़कर
श्वेत धवल खादी में लक-दक
टोपीधारी गरिमा-महिमा उत्पादक
एक विराट व्यक्तित्व प्रकट हुआ
चारों ओर रोशनी और धुआँ।
जैसे गीता में श्रीकृष्ण ने
अपना विराट स्वरूप दिखाया
और महत्त्व बताया था
कुछ-कुछ वैसा ही था नज़ारा

विराट नेताजी ने मेघ-मंद्र स्वर में उचारा-

‘मेरे हज़ारों मुँह, हजारों हाथ हैं
हज़ारों पेट हैं, हज़ारों ही लात हैं।
नैनं छिंदति पुलिसा-वुलिसा
नैनं दहति संसदा !
नाना विधानि रुपाणि
नाना हथकंडानि च।
ये सब भ्रष्टाचारी मेरे ही स्वरूप हैं
मैं एक हूँ, लेकिन करोड़ों रूप हैं।
अहमपि नजरानम् अहमपि शुकरानम्
अहमपि हकरानम् च जबरानम् सर्वमन्यते।
भ्रष्टाचारी मजिस्ट्रेट
रिश्वतख़ोर थानेदार
इंजीनियर, ओवरसियर
रिश्तेदार-नातेदार
मुझसे ही पैदा हुए, मुझमें ही समाएँगे
पुरस्कार ये सारे मेरे हैं, मेरे ही पास आएँगे।’

Wednesday, July 1, 2009

Meri kahani

Jhola jhulaye yeh panghat
nadya kinare yeh aangan
nindya to aana hawa ke sang
mujh ko bhe tu dikhana apne rang
suno mere dil jani yeh kahani mani

ik din mere sang yeh jahan tha
mera kuch or tera hi arman
jane dil main kya kuch ya basa tha
yeh meri hai kahani
yeh meri kahani

Jhola jhulaye yeh panghat
nadya kinare yeh aangan
nindya to aana hawa ke sang
mujh ko bhe tu dikhana apne rang
tera mera galyoon main yun phirna
phirte phirte raat ko yun thakna
thak ke nani ki godi main sona
paryoon k des ja ke na aana
yeh meri hai kahani
yeh meri kahani

koi fikar thi na koi bahana
muthi main tha jese yeh zamana
kachi zuban main wo geet gana
naye khilone sab ko dikhana
man lya zindagi se zyda
chin gya wo jis ne kya wada
kon laye wo pal jo suhane
beete thy jo wo guzre zamane
yeh meri hai kahani
yeh meri kahaniiiiiiiiiii
la la la ......lal lalaaa

you tube link : http://www.youtube.com/watch?v=YAimB8J3Wss